सी ओ रूडकी विवेक कुमार की अगवानी में उत्तराखंड परिवहन की 6 बसों के द्वारा सभी पाकिस्तानी 150  यात्री पीरान कलियर साबरी गेस्ट हाउस पहुँचे,,,

सी ओ रूडकी विवेक कुमार की अगवानी में उत्तराखंड परिवहन की 6 बसों के द्वारा सभी पाकिस्तानी 150  यात्री पीरान कलियर साबरी गेस्ट हाउस पहुँचे,,,

सी ओ रूडकी विवेक कुमार की अगवानी में उत्तराखंड परिवहन की 6 बसों के द्वारा सभी पाकिस्तानी 150  यात्री पीरान कलियर साबरी गेस्ट हाउस पहुँचे,,,

थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी, मेला प्रभारी बी एल भारती ,एल आई यू प्रभारी किशन शाह,इंसपेक्टर मनोज भारद्वाज अमित गिरी गोस्वामी आदि अफजल मंगलोरी, शाह यावर मियां ने किया स्वागत ,,,

 

रुड़की / कलियर ।

अनवर राणा

150 पाकिस्तानी यात्रियों का जत्था आज सुबह 6 बजे पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रूडकी रेलवे स्टेशन पहुँचा ।
सी ओ रुड़की विवेक कुमार, रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी अजय तोमर,रेलवे पुलिस थाना प्रभारी ममता सरोहा,थाना कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र चौहान, दरगाह निगरानी कमेटी के सदस्य एडवोकेट रॉव मुन्फैत अली,उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के सरंक्षक ईश्वर लाल शास्त्री,शायर व सयोंजक अफ़ज़ल मंगलोरी,गंग नहर थाना प्रभारी ऐश्वर्य पाल, रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद,एल आई यू प्रभारी देवेन्द्र सिंह,दरगाह सुपरवाइजर इंतेखाब हुसैन,नाईंम सिद्दीकी, सईद कादरी,इब्राहिम अली,सलीम अहमद आदि ने जत्थे का स्वागत किया।
लाहौरी एक्सप्रेस 36 मिनट लेट रूडकी पहुची।सुरक्षा के मद्दे नज़र पत्रकारों को ज़ायरीन से नही मिलने दिया गया ।पजिस्तानी जत्थे के लीडर रियाज़ अहमद साबरी ने अधिकारियों से जत्थे के अन्य लोगों से परिचय कराया गया। दिल्ली पाकिस्तानी दूतावास से आये लाइजन ऑफिसर शफ़क़त अली जलवानी ने अधिकारियों से से वार्ता की ।दरगाह प्रशासन की ओर से यात्रियों को फूल मालाएं पहनकर उनका स्वागत किया गया।
सी ओ रूडकी विवेक कुमार की अगवानी में उत्तराखंड परिवहन की 6 बसों के द्वारा सभी यात्री पीरान कलियर साबरी गेस्ट हाउस पहुँचे जहाँ थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी, मेला प्रभारी बी एल भारती ,एल आई यू प्रभारी किशन शाह,इंसपेक्टर मनोज भारद्वाज अमित गिरी गोस्वामी आदि शाह यावर मियां ने स्वागत किया।

उत्तराखंड