बहुजन नायक कांशीराम की 16 वी पुनः तिथि पर विधायक शहजाद व समर्थकों ने अर्पित किये श्रद्धा के फूल,,,

बहुजन नायक कांशीराम की 16 वी पुनः तिथि पर विधायक शहजाद व समर्थकों ने अर्पित किये श्रद्धा के फूल,,,

बहुजन नायक कांशीराम की 16 वी पुनः तिथि पर विधायक शहजाद व समर्थकों ने अर्पित किये श्रद्धा के फूल,,,

बहुजन समाज को हुक्मरान बनाने के लिये जो संघर्ष बहुजन नायक मान्यवर काशीराम जी ने किया कभी भुलाया नही जायेगा,,,

रुड़की/लक्सर
अनवर राणा।
शोषित व उपेक्षित वर्ग बहुजन समाज की आवाज व अधिकार दिलाने वाले तथा बहुजन समाज को हुक्मरान बनाने वाले बहुजन नायक मान्यवर काशीराम की 16 वी पुनः तिथि आज देश भर में बहुजन समाज को मानने वाले उनके अनुयायियों ने जोर शोर से मनाया है।उन्हें श्रद्धासुमन देने के लिये लक्सर विधायक मो0 हाजी शहजाद के केम्प कार्यालय पर श्रद्धा सभा आयोजित कर बहुजन समाज के लोगो ने मान्यवर काशीराम को श्रद्धा अंजली अर्पित की।विधायक सहजाद ने इस मौके पर कहा कि बहुजन समाज को हुक्मरान बनाने को जो संघर्ष मान्यवर कांशीराम जी किया उसे कभी भी भुलाया नही जा सकता।

उत्तराखंड