बिजली पानी से जायरीन परेशान,तीन घण्टे से बिजली नही ठेकेदार की मनमानी का जिम्मेदार कौन,,,?
उर्स 2022 की अव्यवस्थाओं से जिम्मेदार अधिकारी व दरगाह प्रबंधन बेखबर,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के वार्षिक उर्स में आज कल दो दिन लाखो श्रद्धालु भीड़ के रूप में जमा होते है।जिनकी व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने के लिये जिला प्रशासन भी महीनों पहले से बड़े बड़े दावे कर इन व्यवस्थाओं पर दरगाह की आय को करोड़ो में खर्च करता है।यही नही मोबाइल शौचालय से लेकर बिजली का ठेका हो या साफसफाई होनी हो उर्स में सभी व्यवस्थाएं दरुस्त करने के लिये 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराकर सुचारू रूप से रखने व बिजली चली जाने पर जरनेटर चलाने की जिम्मेदारी भी बिजली ठेकेदार की होती है ।लेकिन आज उर्स की 13 तारीख पर दोपहर के बाद से बिजली तीन घण्टे गुम रहने के बावजूद ठेकेदार के द्वारा कोई जनरेटर की व्यवस्था नही हुई जिस कारण लाखो जायरीनों को परेशानी उठाने पर मजबूर होना पड़ा है।उर्स से सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारी व दरगाह प्रबंधन भी पानी बिजली की समस्या से बेखबर कार्यालय पर बैठे रहे।जबकि उर्स में पानी के लिये चाहे वजुहू करने के लिये या पाने के लिये जायरीन तड़फते देखे गए है।बड़े दावे उर्स की व्यवस्था के लिये करने वाले लोग भी कहीं नजर नही आ रहे है।