रुड़की ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीत का श्रय स्वामी यतीश्वरानंद को,,,राव काले खां

रुड़की ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीत का श्रय स्वामी यतीश्वरानंद को,,,राव काले खां

लुबना राव को रुड़की ब्लॉक प्रमुख बनाने में पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष राव काले खां बने भाजपा के किंग मेकर,,,

रुड़की ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीत का श्रय स्वामी यतीश्वरानंद को,,,राव काले खां
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के तिरस्त्रीय पंचायत चुनाव में पंचायत राजनीति के बड़े बड़े सुरमा मात खाकर घर बैठ गये है लेकिन भाजपा में अहम मुकाम रखने वाले तथा जिस पार्टी या नेता के साथ रहते है वहां अपनी वफादारी के लिये पहचान बनाने वाले पूर्व अध्यक्ष वक्फ बोर्ड की पूरी टीम ने रुड़की ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में फतह हासिल कर विरोधियों को जो सबक सिखाने का काम किया उसको विरोधी बहुत जल्दी भूले भी भुला नही सकते।रुड़की ब्लॉक प्रमुख के लिये जो रणनीति राव काले खां के गुरु व उसकी टीम ने बनाई थी उसका सीधा फायदा भाजपा को मिला ओर रुड़की ब्लॉक पर भाजपा को जीत मिलनी पर्चा भरने से ही तय हो चुकी है बस घोषणा व प्रमाण पत्र मिलना बाकी है।जबकि इस जीत का श्रय राव काले खां व उसकी टीम जनपद के कद्दावर भाजपा नेता स्वामी यतीश्वरानंद को दे रहे है।राव काले खां व उनकी पूरी टीम का कहना है कि स्वामी के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में लड़े गये चुनाव का नतीजा ही रुड़की ब्लॉक प्रमुखी पर विजय हासिल करना रहा है।

उत्तराखंड