मेलाधिकारी/उपजिला अधिकारी का 6 अक्टूबर का पत्र रद्दी की टोकरी में सफाई कर्मी मस्त,,,

मेलाधिकारी/उपजिला अधिकारी का 6 अक्टूबर का पत्र रद्दी की टोकरी में सफाई कर्मी मस्त,,,

मेलाधिकारी/उपजिला अधिकारी का 6 अक्टूबर का पत्र रद्दी की टोकरी में सफाई कर्मी मस्त,,,

विधायक /अध्यक्ष उर्स वक्फ बोर्ड निगरानी समिति के निरीक्षण में पकड़ी गयी दरगाह प्रबंधन की कई खामियां,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर उर्स 2022-23 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये दरगाह प्रशासक/जिला अधिकारी हरिद्वार के आदेश पर 30 मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश दरगाह प्रशासन को दिये गये थे लेकिन मेला अधिकारी/उपजिला अधिकारी रुड़की द्वारा जारी 1164 पत्रांक 6 अक्टूबर के पत्र में सफाई सुपरवाइजर राव सिकन्दर को 30 मोबाइल टॉयलेट बिजली, पानी ,साफसफाई के लिये सफाई कर्मी की तैनाती है कि नही के निरीक्षण कर 2 दिन के अंदर रिपोर्ट करने के आदेश पारित कर प्रतिलिपि जिला अधिकारी हरिद्वार व सीईओ वक्फ बोर्ड को 6 अक्टूबर 2022 को भेजी जा चुकी थी।परन्तु सफाई सुपरवाइजर दरगाह के अंदरूनी रस्मो में मशगूल होने ओर अवैध धन कमाने की आदत से मजबूर होने के कारण उक्त पत्र को जानबूझ कर रद्दी के टोकरे में डालकर ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने के चक्कर मे उर्स में लगी कुल 14 टॉयलेट को 30 मोबाइल टॉयलेट का भुगतान कराने के लिये उच्च अधिकारियों के पत्र को दबाकर बैठ गया।जिसकी पोल पट्टी 13 अक्टूबर को वक्फ बोर्ड उर्स निगरानी समिति के अध्यक्ष/विधायक मंगलोर हाजी सरवत करीम अंसारी ने मौके पर लंगर में 2 कुंतल दाल कम पाई ओर उर्स में लगी मोबाइल टॉयलेट की गिनती कराई तो अलग अलग उर्स क्षेत्र में कुल 14 मोबाइल टॉयलेट ही लगाई मिली।झूला सर्कस एरिया में भी पब्लिक के लिये एंट्री फीस के रूप में जजिया कर की भांति 10 या 20 रुपये कर के रूप में वसूली होती मिली।अब ऐसे जब रक्षक ही भक्षक बनकर ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचा कर दरगाह को नुकसान पहुंचाने में लगे हों ओर प्रबंधक मुक़दरसक बनकर देखता रहे तो फिर वक्फ की आय को लुटेरों से कौन बचायेगा।अब देखना यह होगा कि उपजिला अधिकारी रुड़की अपने पत्र का संज्ञान लेकर सम्बंधित सफाई कर्मी के खिलाफ कोई एक्शन ले पाते है या लीपा पोती कर पूर्व की चोरियों में शामिल रहे इस डकैत रूपी सफाई सुपरवाइजर को फिर छोड़ दिया जायेगा।

उत्तराखंड