देश व समाज को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी युवा शक्ति के कंधों पर ,,,संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार

देश व समाज को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी युवा शक्ति के कंधों पर ,,,संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार

देश व समाज को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी युवा शक्ति के कंधों पर ,,,संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार

सद्भावना सेवा धाम ट्रस्ट कलियर की शमा साबरिन के द्वारा मानवता के कार्य करने को लेकर संघ प्रचारक का शॉल पहनाकर मानवता के लिए किए जा इंद्रेश कुमार ने किया सम्मानित ,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश व समाज को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी युवा शक्ति के कंधों पर है तो हमारा भी दायित्व है कि इस दिशा में कार्य कर रहे लोगों को सम्मान देकर उनका हौंसला बढाएं। उन्होंने मानवता वादी कार्यों में संलग्न कलियर की शमा साबरिन को शॉल भेंट कर सम्मानित किया तथा लोगों से उनके मानवत कल्याण के कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इंद्रेश कुमार हरिद्वार युवा शक्ति कार्यक्रम “युवा शौर्य शक्ति” में उपस्थित हुए और युवाओं में ऊर्जा का संचालन किया। इंद्रेश कुमार के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,महामंडलेश्वर जूना आखाड़ा डा उमाकान्तानंद सरस्वती,मंत्री। सुबोध उनियाल आदि ने पूरे भारत से आए युवाओं को देश प्रेम व देशभक्ति के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने उक्त विचार रखते हुए पिरान कलियर सद्भावना सेवा धाम ट्रस्ट की शमा साबरिन का शॉल पहनाकर मानवता के लिए किए जा रहे उनके कामों के लिए उन्हें सम्मानित किया।
मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा महताब त्यागी, कलियर भाजपा नामित सभासद श्याम सिंह आदि से युवा शक्ति को जोड़ने का आहवान दिया ।

उत्तराखंड