सादाब,शाहरुख,सज्जाद कलियर के तीन स्मेक तस्कर युवक चढ़े श्यामपुर में एसटीएफ एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम के हत्थे,,,।
रुड़की
अनवर राणा
पिरान कलियर धार्मिक स्थल पर नशा तस्करी में लगे तीन युवको को मुरादाबाद से स्मेक लाते समय श्यामपुर में एसटीएफ एन्टी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा।मुखबिर की सूचना पर टीम ने चेकिंग अभियान चला रखा था,तभी सामने से पल्सर मोटरसाइकल पर तीन युवकों को आते देखा पुलिस को देखकर युवक मोटर साइकिल को घुमाकर भागने लगे तो टीम ने पीछाकर तीनो को पकड़ लिया।पकड़े जाने पर उनके पास से 34 ग्राम स्मेक बरामद हुई।पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सादाब पुत्र अब्दुल हक निवासी कलियर अहमद अली की चक्की के पास दूसरे ने शाहरुख पुत्र मुर्तजा निवासी वार्ड नं0 2 नई बस्ती कलियर व तीसरे ने अपना नाम सज्जाद पुत्र उम्र निवासी बेडपुर पिरान कलियर बताया है।उप निरीक्षक पिर्यान्का भारद्वाज ने बताया कि 23 सितंबर को तीनों युवक स्मेक लेने के लिये मुरादाबाद गये थे,मुरादाबाद में उन्होंने राहुल नामक तस्कर से स्मेक खरीदी थी।वह तीनो ही युवक कलियर धर्म नगरी व आसपास में लाकर बेचने का काम करते थे।श्यामपुर थाने पर तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।बरेली व मुरादाबाद से स्मेक लेकर कलियर क्षेत्र में बेचने वालों के कुछ ओर नाम पता चले है उनको भी जल्द ही पकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।