मौलाना सिददकी एक मुस्लिम धर्मगुरु एवं इस्लामिक स्कॉलर है तथा कानून एवं संविधान में यकिन रखने वाले इंसान,,,उत्तराखण्ड धर्मगुरु
रुड़की
अनवर राणा।
रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा जमीयते उलेमा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर मेरठ में एटीएस द्वारा मौलाना कलीमुद्दीन सिद्दीकी की हुई गिरफ्तारी से नाराज होकर उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की । उन्होंने कहा कि मौलाना सिददकी एक मुस्लिम धर्मगुरु एवं इस्लामिक स्कॉलर है तथा कानून एवं संविधान में यकिन रखने वाले इंसान हैं जिनका देश एवं विदेश में अपना एक अलग मुकाम है। उन्होंने कहा कि उनके साथ करोड़ों देशवासियों की आस्था और अकीदत जुड़ी हुई है कहा कि अगर उन्हें जल्द ही बाइज्जत रिहा नहीं किया गया तो मुस्लिम समाज के लोगों के साथ देश के अन्य सेकुलर जमात के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस अवसर पर मौलाना आरिफ, मौलाना अरशद, कारी इरफान, मौलाना नसीम अहमद कासमी, मास्टर एहसान, कारी इरफान, यूनुस, अरशद, मौलाना शमशाद, कारी अब्दुल रहमान,डॉ फैजान, डॉ फैसल, जुल्फिकार अली, एडवोकेट नईम सिद्दीकी, कारी शमीम आदि मौजूद रहे।