चुनावी सरगर्मियां….  कलियर विधान सभा पर भाजपा उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त किस की कितनी है तैयारी,,,पढ़े पूरी खबर

चुनावी सरगर्मियां…. कलियर विधान सभा पर भाजपा उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त किस की कितनी है तैयारी,,,पढ़े पूरी खबर

चुनावी सरगर्मियां….

कलियर विधान सभा पर भाजपा उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त किस की कितनी है तैयारी,,,पढ़े पूरी खबर
रुड़की
अनवर राणा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है, चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अपने-अपने नेताओं के जरिए आला कमान तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की पुरजोर कोशिशों में लगे है। कलियर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारो की लंबी फेरिस्त है जिसमे सैनी समाज के ज्यादातर उम्मीदवार दिखाई पड़ रहे है। पूर्व में पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ चुके जयभगवान सैनी भी उम्मीद की डोर बांधे हुए है वही पिछली बार टिकट लेने में नाकाम रहे श्यामवीर सैनी इस बार टिकट की दौड़ में ऊंची उड़ान भरने की तैयारी में दिखाई पड़ रहे है। वही इन्ही के बीच एक नया चेहरा मुनीश सैनी विधानसभा में चुनावी जमीन तैयार करते हुए पोस्टरों पर नजर आरहे है। दूसरी तरफ नये उम्मीदवार के रूप में राजबाला सैनी भी चुनाव में किस्मत आजमाने के लिये शीर्ष नेतृत्व पर डोरे डालने में किसी से पीछे नही है तो वही पूर्व मंत्री पृथ्वी सिंह विकसित की लड़की पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष भी भाजपा से प्रबल दावेदारी करने में कोई कमी नही छोड़ रही है।श्यामवीर सैनी 2012 के चुनाव में बहुत ही कम मतों से मात खा चुके तो जयभगवान सैनी भी भाजपा की चली आंधी में भी चुनाव हार चुके है,ओर इस बार भी अपनी ही किस्मत खुलने की बात संगठन स्तर पर कर रहे हैं।राजबाला सैनी की बात करे तो दो बार गुम्मावाला माजरी की प्रधान व इंटर कॉलेज की प्रबंधक के साथ ही सैनी बिरादरी में अपनी छाप होने के कारण भाजपा से टिकट की दावेदार है।दूसरी तरफ मुनेश सैनी पोस्टरों पर दिखाई दे रहे है ओर वो भी क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान चलाने के कारण ही दावेदारी कर रहे है तो श्रीमती कल्पना सैनी पूर्व मंत्री स्वर्गीय पृथ्वीसिंह विकसित की गहरी पेट का फायदा उठाकर बिरादरी के नाम पर कलियर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रही है।जबको क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि इस बार भाजपा संगठन किसी बाहरी प्रतियासी को भी चुनाव मैदान में उतारने का मन बना रही है।

उत्तराखंड