सोने चांदी के चढ़े आभूषण व विदेशी मुद्रा लेखाजोखा गायब,नयी प्रबंधक ने कराया अब रजिस्टर मेंटेन,एसआईटी जांच हो तो गबन की आशंका से नहीं किया जा सकता इंकार,,,

सोने चांदी के चढ़े आभूषण व विदेशी मुद्रा लेखाजोखा गायब,नयी प्रबंधक ने कराया अब रजिस्टर मेंटेन,एसआईटी जांच हो तो गबन की आशंका से नहीं किया जा सकता इंकार,,,

सोने चांदी के चढ़े आभूषण व विदेशी मुद्रा लेखाजोखा गायब,नयी प्रबंधक ने कराया अब रजिस्टर मेंटेन,गबन की आशंका से नहीं किया जा सकता इंकार,,,

कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक की दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मो के लोग दिल खोलकर दान देते है ओर दरगाह में गहरी आस्था रखते है ।प्रत्येक वर्ष आस्थावान लोगों द्वारा दरगाह कार्यालय में चांदी व सोने के आभूषण व दानपात्रों से निकलने वाली विदेशी मुद्रा सहित हीरे व सोने चांदी के गूलर आदि समान का कोई लेखाजोखा लेखाकार सफीक अहमद के द्वारा दरगाह प्रबंधक को उपलब्ध नहीं कराया गया है ,ओर न ही कैशबुक व लेजर तैयार समय पर किया गया है तथा सिंगल कैमरे में अब से पूर्व हुई दानपात्रों की गिनती में हेराफेरी कर आधी रकम दर्शाने का मामला अब डबल कैमरों की निगरानी हुई गुल्लक न0 9A व 10A की गिनती में खुली पोल से सम्बन्धित दरगाह प्रबंधक रजिया खान द्वारा पूरी रिपोर्ट सीईओ वक्फ बोर्ड आईपीएस मुख्तार मोहसिन व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की तथा दरगाह प्रशासक/जिला अधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जाकर गबन की आशंका जाहिर की गई है।अब देखना यह है कि लेखाकार सफीक के पिछले पांच वर्षों की वित्तीयनियमित्ता व भ्र्ष्टाचार से सम्बंधित जांच एसआईटी गठित कर की जाती है या नहीं ।

उत्तराखंड