शीतकालीन सत्र में विधायक द्वारा उठाई आवाज का असर,,,
उर्स 2022 में प्रबंधन द्वारा की गयी वित्तीय अनियमितता की जांच शुरू,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 754 वें उर्स की तैयारियों के नाम पर करोड़ो के 11 ठेके लोकनिर्माण विभाग द्वारा भारी भरकम बजट दरगाह का खर्च करने का मामला स्थानीय विधायक फुरकान के द्वारा शीतकालीन सत्र में उठाया गया था ओर प्रबंधन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुवे उक्त ठेकों में ज्यादा धन दर्शा कर दरगाह के दान के पैसे की बंदरबांट का मामला उठाया गया था।जिसपर मंत्री ने जांच कराने का अस्वासन सत्र के दौरान ही दिया था।अब बजट सत्र आज से शुरू होने के उपरांत रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट (आरडब्लूडी)के अधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर रुड़की तहसीलदार शालिनी मौर्या के नेतृत्व में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सभी कार्यो की जांच की।जांच अधिकारियों का कहना है कि काफी अंतर् के बजट से खर्च होने का मामला प्रकाश में आ रहा है अभी जांच जारी है।पूरी जांच कर अंतिम रिपोर्ट आजकल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंप दी जायेगी लेकिन वर्बली तौर पर आरडब्लूडी के अधिकारी ने बताया कि स्टिमेन्ट में गड़बड़ी व काफी अंतर पाया जा रहा है।इस दौरान ए ई नीरज गर्ग,इंदरसिंह चौहान,लोकनिर्माण विभाग से ए ई रैना सैनी,जेई अतुल राणा,दरगाह प्रबंधक रजिया खान,अकाउंटेंट सफीक ,लेखपाल अनुज यादव,कोंग्रेस नेता नाजिम त्यागी मौजूद रहे।

