संग्रह अमीन विनीत त्यागी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय से छुट्टी,मूल पद पर भेज,,,

संग्रह अमीन विनीत त्यागी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय से छुट्टी,मूल पद पर भेज,,,

संग्रह अमीन विनीत त्यागी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में बाबू बन चाट रहा था मलाई, मूल पद पर भेजने के आदेश हुवे पारित ,,,

रुड़की।

अनवर राणा।
काफी समय से मूल पद पर कोई कार्य न करते हुवे संग्रह अमीन विनीत त्यागी ने अपने आपको ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की से सम्बद्ध करा लिया था।जब से उक्त संग्रह अमीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में बतौर बाबू बना हुआ था तभी से इसके चर्चे कोई कम नहीं थे।उक्त संग्रह अमीन की लगातार उच्च अधिकारियों को शिकायत की जा रही थी।शिकायतों के मद्देनजर अपर जिला अधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने आदेश जारी कर संग्रह अमीन को मूल पद पर भेजने के आदेश पारित किये है।जानकारी के मुताबिक विनीत त्यागी को ज्वांइट मजिस्ट्रेट कार्यालय से मूल पद पर भेज भी दिया गया है।

उत्तराखंड