रोजा अफ्तारी के नाम पर कलियर में कुछ शातिर फर्जी सूफी करते है आस्थावान लोगों से ठग्गी,,,
दरगाह परिसर में रोजाना प्रबंधन दान के पैसे से कराता है रोजा अफ्तारी ,वीडियो वायरल कर पैसा कमा रहे कथित सूफी बने धंधेबाज व दरबारी,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में रमजान के महीने में हर साल रोजा अफ्तारी का प्रबंध दरगाह प्रबंधतंत्र के द्वारा दरगाह में आये बाहर से जायरीनों तथा गरीब, मजलूम अनाथ व यतीम मिस्कीन लोगों की सुविधा के लिये किया जाता है।और हमेशा की तरह ही दोनों वक्त लंगर का इंतजाम भी दरगाह कार्यालय के द्वारा किया जाता है,लेकिन कुछ शातिर किस्म के कथित सूफी लोग भी उसी का फायदा उठाकर यहां की व्यवस्थाओं में हाथ बढाकर वीडियो बनाकर उसको सोशियल मीडिया पर वायरल कर दरगाह के आस्थावानों व धनाढ्य लोगों को बहलाने के लिये यह साबित करने की कोशिश की जाती है कि इस पूरे कार्यक्रम को हमारे ही द्वारा किया जा रहा है ओर हमसे बढ़कर कोई खिदमत करने वाला नहीं है।इस कारण यह अर्जी फर्जी लोग गेरों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनकर बड़ी सफाई से अवैध धन कमाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।जबकि सारा ही निजाम दरगाह साबिर पाक में आने वाले दान के पैसे से ही किया जाता रहा है।यहां के कुछ कर्मचारी, धनाढ्य ,बुद्धिजीवी ओर दुकानदार भी अपने व परिवार के लिये यहाँ से रोजा अफ्तारी थैले भर कर ले जाते थे जिसपर इस बार प्रबंधक रजिया खान ने काफी हद तक कंट्रोल किया है। लेकिन आदत से मजबूर फर्जी सूफ़ियत चलाने वाले लोग दरगाह द्वारा किये जा रहे अफ्तार कार्यक्रम में भाग लेकर वीडियो बनाकर सोशियल मीडिया पर डालने से बाज नहीं आ रहे है।हालांकि सज्जाद गद्दीनशीन अली शाह मियां के हुजरे से अफ्तारी का कुछ सामान बांटा जा रहा है तथा एक ओर आस्थावान लखनऊ निवासी भी सैकड़ों लोगों को सेहरी व अफ्तारी का सामान बाँट कर गरीबो की दुआ ले रहे है।