दो युवक चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार,उनकी निशानदेही पर 3 अन्य मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद,,,

दो युवक चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार,उनकी निशानदेही पर 3 अन्य मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद,,,

दो युवक चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार,उनकी निशानदेही पर 3 अन्य मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

नशे की दलदल फसे दो युवाओं ने नशे की लत पूरी करने लिए चोरी का रास्ता चुना, लेकिन गलत काम का गलत अंजाम होता है, और इसीलिए दोनो युवक पुलिस की गिरफ्त में आगए। पुलिस ने दोनो युवाओं को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उनकी निशानदेही पर 3 अन्य मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई। दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़मीरपुर निवासी गुलसनव्वर ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत देकर बताया कि घर के बाहर से उसकी मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद और चोरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। रानीपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से और मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुमननगर क्षेत्र विशाल व अमित को चोरी की गयी मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया वह नशे के आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी करते है। चोरों की निशानदेही पर सुमननगर नदी किनारे झाडियों से 03 मोटर साईकिले व 01 स्कूटी बरामद की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया बरामद वाहनों में एक के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद में मुकदमा पंजीकृत है। शेष की जानकारी की जा रही है। दोनो आरोपियों को माल के साथ न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
—————————————-
*”नाम पता अभियुक्त….*
(1) विशाल पुत्र शरण दास निवासी अतमलपुर बौगला थाना बहादराबाद
(2) अमित S/O अमर पालR/O अतमलपुर बीगला थाना बहादराबाद
—————————————-
*”बरामद दोपहिया वाहन…..*
1- स्पलेन्डर प्लस – 01
2- इलेक्ट्रिक स्कूटी – 01
3- स्प्लेण्डर – 01
4- अपाचे TVS – 01
5. TVS SPORTS – 01
—————————————-
*”पुलिस टीम……*
1. प्र0नि0 रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2. उ0नि0 अर्जुन कुमार (चौकी प्रभारी सुमननगर)
3. हेड कास्टेबल कुन्दन सिंह राणा
4. कास्टेबल महेन्द्र तोमर
5. होमगार्ड ब्रहमपाल

उत्तराखंड