समाजसेविका रश्मि चौधरी की तरफ से की ओर से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया अभिनंदन,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महिला शाखा की जिला महामंत्री व समाजसेविका रश्मि चौधरी की तरफ से की ओर से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनियुक्त जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों का अभिनंदन एक होटल में आयोजित किया गया।इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए रश्मि चौधरी ने कहा यह रुड़की वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसे कर्मठ व्यापारी नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दोबारा से दूसरी बार जिलाध्यक्ष,महामंत्री,प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के पद पर सेवा का अवसर दिया है।रश्मि चौधरी ने कहा कि रुड़की के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए यह सभी पदाधिकारीगण रात-दिन मेहनत करके अपना योगदान देते रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि बिना किसी पार्टी या वर्ग की से ऊपर उठकर सभी व्यापारी गण नगर के लघु व्यापारियों का ध्यान रखते हैं और उनकी समस्याओं का निदान करते हैं।रश्मि चौधरी ने व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा का इन नियुक्तियों पर आभार व्यक्त किया।नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर ने कहा की हमें जो सेवा का प्रदेश स्तरीय कार्य भर दिया गया है उसको हम पूर्ण तरह से निभाएंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है वह उसको लग्न में ईमानदारी के साथ निभाएंगे।जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि वह सभी व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे तथा व्यापारियों के हितों के साथ ही नगर हित के लिए भी कार्य करेंगे।प्रदेश महामंत्री संजय गर्ग,जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव अफजल मंगलौरी,एडवोकेट सीमा चौधरी,पूजा राठी,चंद्रकांता,वीना आनंद,प्रमोद रस्तोगी,सलमान फरीदी आदि मौजूद रहे।