शहर विधायक प्रदीप बत्रा धोखाधड़ी व सम्पत्ति को लेकर अपनी सगी बहन मंजू कपूर के लिये बना खतरा,,,
क्या अब होगी प्रदीप बत्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ,,? बड़ी बहन ने कराया कोर्ट से आदेश,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का संपत्ति कब्जाने का एक और मामला अदालत पहुंच गया है।यह प्रकरण किसी और से संबंधित नहीं,बल्कि विधायक प्रदीप बत्रा की सगी बहन का सामने आया है।नगर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की बड़ी बहन मंजू कपूर ने यहां एक होटल में प्रेस वार्ता कर बताया कि उनकी माता ईश्वरी देवी का देहांत वर्ष-2018 में हो गया था।उनका एक भाई है प्रदीप बत्रा,जिसने मार्च-2019 में एक झूठा शपथ पत्र/वसीयत तैयार कर अपने स्वर्गीय माता की चल-अचल संपत्ति को अपने व अपने पुत्र अर्जुन बत्रा,सिद्धार्थ बत्रा व पुत्री आयुषी बत्रा के नाम करवा ली है।उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उनके द्वारा सिविल लाइन कोतवाली एवं एसएसपी को भी दी गई,किंतु उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।दिल्ली से विधायक प्रदीप बत्रा की बड़ी बहन मंजू कपूर के साथ आए अधिवक्ता गौरव बंसल ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज न होने के पश्चात उन्होंने रुड़की के एसीजेएम कोर्ट में 156/3 में अपनी शिकायत दर्ज कराई,जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर शपथ पत्र/वसीयत तैयार कर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा अपने परिवार के नाम संपत्ति दर्ज करा ली गई है।उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी लगभग चौदह चल-अचल संपत्ति ऐसी है,जिसमें दुकानें,मकान,बैंक में जमा लाखों की रकम है,जो उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम करा ली है।विधायक प्रदीप बत्रा की बड़ी बहन ने बताया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर यह धोखाधड़ी की गई है,इसकी जानकारी जब उन्हें मिली तो उन्होंने सूचना के अधिकार से सभी फर्जी दस्तावेज एकत्र किए। उन्होंने कोर्ट में अपने दस्तावेजों आधार पर शिकायत दर्ज कराई है।अब देखने वाली बात यह है कि कोर्ट द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश के बाद पुलिस स्तर पर कब तक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।रुड़की से भाजपा के दूसरी बार विधायक प्रदीप बत्रा के ऐसे ही संपत्तियों को कब्जाने के और भी मामले सामने आ चुके हैं,जिनकी शिकायत पार्टी के आला नेताओं तक भी पहुंच चुकी है।इस अवसर पर जेसीपी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से संभावित प्रत्याशी भावना पांडे भी मौजूद रही।उन्होंने भी पीड़िता को अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।