पिछले 754 वे उर्स में दरगाह के दान के पैसे की बन्दरबांट का मामले जांच अधर में,वर्तमान उर्स 755 में मास्टरनी ने किया भ्र्ष्टाचार का बड़ा खेल,,,स्थानीय विधायक फुरकान

पिछले 754 वे उर्स में दरगाह के दान के पैसे की बन्दरबांट का मामले जांच अधर में,वर्तमान उर्स 755 में मास्टरनी ने किया भ्र्ष्टाचार का बड़ा खेल,,,स्थानीय विधायक फुरकान

पिछले 754 वे उर्स में दरगाह के दान के पैसे की बन्दरबांट का मामले जांच अधर में,वर्तमान उर्स 755 में मास्टरनी ने किया भ्र्ष्टाचार का बड़ा खेल,,,स्थानीय विधायक फुरकान

करप्शन पर जीरो टोलरेंश की सरकार की नाक के नीचे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ओर दरगाह प्रबंधक मास्टरनी ने भ्र्ष्टाचार के तोड़े सारे रिकॉर्ड ,,,

कलियर।

अनवर राणा।

देर शाम को साबिर पाक के सालाना उर्स में विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए और देश में अमनो अमान की दुआ मांगी।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि पिछले 754 वे उर्स में दरगाह के दान के पैसे की बन्दरबांट का मामला अभी सुलझ नहीं पाया ओर इस बार फिर करप्शन पर जीरो टोलरेंश की सरकार की नाक के नीचे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ओर दरगाह प्रबंधक मास्टरनी ने भ्र्ष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है।स्थानीय विधायक फुरकान अहमद ने
दरगाह उर्स में अवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा उर्स में जायरीनो के लिए जर्मन हेंगर लगाया गया था। उसमें एक राजनीतिक पार्टी की ओर से कार्यक्रम कराया गया है। उन्होने कहा कि जर्मन हेंगर में जो कार्यक्रम किया गया उसका भुगतान दरगाह से नही होने दिया जायेगा और उर्स के दौरान किए गए कार्यो की भी जांच कराई जाएगी। दरगाह के पैसे को बंदरबांट नही होने दिया जाएगा।इस दौरान सभासद नाजिम त्यागी, सभासद गुलशाद साबरी, इस्तेकार प्रधान, कल्लू त्यागी, मोहोसीन सिद्दीकी नोमी मियां, अफजाल, शफीक, तस्लीम, नफीस, मोबिन अल्वी, पप्पू पीरजी,रज्जाक, वसीम अहमद, बाबू, रांझा भाई, सम्मून,फारूक इसरार, असद मियां आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड