ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अकबरुद्दीन ओवैसी की हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला विवादित गीत बजाने का मामला आया सामने,तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज,,,
हरिद्वार:
ब्यूरो।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की ओर से निकाले गए जुलूस में अकबरुद्दीन ओवैसी की हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला विवादित गीत बजाने का मामला सामने आया है। इस मामले में धनपुरा के हिंदू पक्ष ने धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुछ नौजवानों की गलती बताते हुए उनसे माफी मंगवाने का वादा किया। लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस ने डीजे बजाने और जुलूस में शामिल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
—————–
गीत चलाने के पीछे बड़ी साजिश का आरोप
गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ज्वालापुर समेत आसपास के देहात से बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय की ओर से जुलूस निकाले गए थे। हजारों की संख्या में लोग चादर लेकर पैदल पिरान कलियर गए थे। पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला था। आरोप है कि धनपुरा हौली चौक पर जुलूस पहुंचने पर डीजे में असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के आपत्तिजनक डायलॉग वाला विवादित गीत चला कर हिंदुओं को अपमानित किया गया। इस मामले में धनपुरा निवासी राकेश सैनी ने फेरूपुर चौकी पहुंचकर तहरीर दी। राकेश सैनी के साथ पहुंचे लोकेश, रामपाल सिंह, सागर सैनी आदि ग्रामीणों ने भी घटना पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग चौकी प्रभारी अशोक रावत से की। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि इसके पीछे बड़ा षड्यंत्र है और दंगा करने का प्रयास किया गया है।
—————-
मुस्लिम पक्ष ने जताया खेद
शिकायत की जानकारी मिलने पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने भी पुलिस चौकी पहुंचकर खेद जताया और कहा कि गीत बजाने वाले युवाओं से माफी मंगवाई जाएगी। लेकिन दूसरा पक्ष इस पर राजी नहीं हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीजे संचालक सहित कुछ आरोपितों को हिरासत में भी लिया गया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि गीत बजाने के पीछे कौन-कौन लोग थे और उनकी मंशा क्या थी। एएसपी लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
————-