गंगनहर पुलिस ने कार से स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर को 14.50 ग्राम स्मैक से साथ किया गिरफ्तार ,,,

गंगनहर पुलिस ने कार से स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर को 14.50 ग्राम स्मैक से साथ किया गिरफ्तार ,,,

गंगनहर पुलिस ने कार से स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर को 14.50 ग्राम स्मैक से साथ किया गिरफ्तार ,,,

बुग्गावाला पुलिस ने भी 204 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को साकार करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है। नशे के धंधेबाजों का नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर चुन चुनकर धंधेबाजों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने कार से स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर को 14.50 ग्राम स्मैक से साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रुड़की नेहरू स्टेडियम के गेट के पास से एक स्विफ्ट कार से स्मैक की तस्करी करते हुए समीर पुत्र इरशाद निवासी पठान चौक लंढौरा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 14.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू, आई फोन और स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई सुनील रमोला, हेडकॉस्टेबल यूनुस बेग व अमित शर्मा शामिल रहे।
———————–
वही दूसरी ओर बुग्गावाला थाना पुलिस ने बुधवा शहीद पुल से चेकिंग के दौरान नशे के धंधेबाज विनोद पुत्र अतर सिंह निवासी शहीदवालाग्रँट को 204 ग्राम चरस के साथ धरदबोचा है। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान के कड़े निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया चेकिंग के दौरान नशा तस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ममता रानी, कांस्टेबल गजेंद्र व रमेश राणा शामिल रहे।

उत्तराखंड