सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर निवासी दो पड़ोसियों में मामूली सी कहासुनी के बाद हुआ खूनी संघर्ष
रुड़की।
अनवर राणा।
मामूली सी कहासुनी के बाद मामला इतना बड़ा कि दूसरे पक्ष के दर्जनों से ज्यादा लोगों ने मिलकर लाठी डंंडे और लोहे की रोड से हमला बोल दिया। हमले में तीन लोग घायल हुए हैंं। पीड़ितों ने मामले में तहरीर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को देखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर निवासी दो पड़ोसियों में मामूली सी कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया। हमले में घायल अमित, मिथुन, अभिषेक ने बताया कि उसके पड़ोसी जगपाल पुत्र भारत सिंह ने अपने परिवार के 12 से 14 जनों के साथ मिलकर उन पर लोहे की राड और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। घायलों ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंच हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।