कलियर पुलिस ने दो नशातस्करो को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद कर भेजा जेल,,,

कलियर पुलिस ने दो नशातस्करो को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद कर भेजा जेल,,,

कलियर पुलिस ने दो नशातस्करो को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद कर भेजा जेल,,,

कलियर।
अनवर राणा।

पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ड्रग्स फ्री देव भूमि उत्तराखंड मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं एसपी देहात,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण ओर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर एसएसआई आमिर खान ने पुलिस टीम के साथ एक युवक को हज हाउस शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास 850 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड ऑर्थोडॉन इंजेक्शन बरामद हुए। वही एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने टीम के साथ रहीस कालोनी मुक़र्रबपुर के पास आम के बाग से एक युवक पकड़े लिया जिसके पास 20 इंजेक्शन BUPRENORPHINE इंजेक्शन मिले।पकडे गए युवक बरामद इंजेक्शन के बारे कोई बिल/ लाइसेंस नही दिखा पाये।दोनो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया फैजान पुत्र मुसर्रत निवासी मुक़रपुर कोतवाली लक्सर और मोनु पुत्र साजिद निवासी महमूदपुर को अलग अलग स्थनों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।टीम में एसएसआई आमिर खान, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, सोनू चौधरी,अलियास अली, भीम दत्त शर्मा, जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

उत्तराखंड