नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो नशेड़ी चोरों को हरिद्वार पुलिस में किया गिरफ्तार ,,,

नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो नशेड़ी चोरों को हरिद्वार पुलिस में किया गिरफ्तार ,,,

नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो नशेड़ी चोरों को हरिद्वार पुलिस में किया गिरफ्तार ,,,
हरिद्वार:
नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो नशेड़ी चोरों को हरिद्वार पुलिस में गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के दो दुपहिया वाहन बरामद हुए है। दोनों चोरों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। वाहन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। ब्रस्पतिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने रानीपुर मोड़ अंदर पास से दो सन्दिग्ध सागर पुत्र सुनील कुमार व शिवम मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासीगण ब्रह्मपुरी हरिद्वार को चोरी की दो स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में एक स्कूटी हरिद्वार व दूसरी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी करने प्रकाश में आया। जिस संबंध में दोनो कोतवालियों में अभियोग दर्ज है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया आरोपी नशे की लत पूरी करने व दैनिक आजीविका चलाने के लिए चोरी करते थे, दोनो चोरों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल जसवंत बिष्ट, सौरभ नौटियाल व अमित भट्ट शामिल रहे।

उत्तराखंड