रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी के घर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी करने वाला साढ़े चार फिट का शातिर चोर निकला
हरिद्वार:
रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी के घर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी करने वाला साढ़े चार फिट का शातिर चोर निकला। उसने नशे की लत पूरी करने और महंगे शौक के लिए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम ने खोजबीन करते हुए उसे धर लिया। पड़ताल में सामने आया कि उसने बहादराबाद ही नहीं, कनखल में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी की लंबाई महज साढ़े चार फिट है, लेकिन वह चोरी करने में मास्टर है। आरोपी ने पूछताछ में खुद कुबूल किया कि चोरी के पैसों से उसने स्मैक का नशा किया और महंगा मोबाइल भी खरीदा। आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, करीब डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए है।
——–
बहादराबाद में लक्ष्मी विहार फेज दो निवासी रिटायर ग्राम विकास अधिकारी अशोक चौहान के घर 22 अप्रैल को चोरी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने राहुल पुत्र राकेश शर्मा निवासी कल्याण नगर राजावाला तालाब थाना बूडिया चुंगी जिला यमुनानगर हरियाणा हाल निवासी ब्रम्हपुरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बहादराबाद और कनखल में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबूली। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी उस दिन भी एक ई रिक्शा में सवार होकर पहुंचा था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय प्रकाश, कांस्टेबल बलवंत सिंह, नितुल यादव शामिल रहे।
—————-
ये सामान हुआ बरामद
आरोपी के कब्जे से दो सोने के कंगन, दो चूडी, एक जोडी कानों की झुमकी, एक जोडी कानों के टॉप्स, दो जोडी कान के कुंडल, एक सोने की चेन, लॉकेट, एक चांदी की कटोरी, गिलास, चम्मच और 1,52,130 रुपये बरामद हुए। बताया कि आरोपी के खिलाफ यमुनानगर में भी चोरी का मामला दर्ज है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
—————-