एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया और आरोपी को किया गिरफ्तार,,,

एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया और आरोपी को किया गिरफ्तार,,,

एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया और आरोपी को किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक जघन्य हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें लड्डू उर्फ लक्की ने अपने जीजा दुर्गेश की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। आरोपी साले ने अपनी बहन के साथ हो रही जातिगत हिंसा से नाराज होकर यह कदम उठाया था। एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल 29 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे, खत्ता बस्ती चंडीघाट में लड्डू उर्फ लक्की का अपने जीजा दुर्गेश के साथ तीखा विवाद हुआ। इस बहस के दौरान गुस्से में लड्डू ने दुर्गेश पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गए। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा समेत पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दुर्गेश को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्गेश के पिता राम अवतार की तहरीर पर आरोपी लड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। जिसपर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया और 24 घंटे के भीतर लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सनी हुई कमीज बरामद की गई। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपनी बहन के साथ दुर्गेश द्वारा की जा रही जातिगत हिंसा और उत्पीड़न से काफी आहत था। पहले से ही रिश्ते को लेकर नाखुश लड्डू ने इस रंजिश के चलते अपने जीजा की हत्या करने का निर्णय लिया। इस गंभीर मामले का खुलासा करने में श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक मनोज रावत, और कांस्टेबल मनोज रावत का अहम योगदान रहा।
———————————–

उत्तराखंड