थाना क्षेत्र में हुए 13 वर्षीय बालक उवेश की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा,,,

थाना क्षेत्र में हुए 13 वर्षीय बालक उवेश की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा,,,

थाना क्षेत्र में हुए 13 वर्षीय बालक उवेश की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा,,,
पिरान कलियर
थाना क्षेत्र में हुए 13 वर्षीय बालक उवेश की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक नाबालिग को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुभवी नेतृत्व और हरिद्वार पुलिस की सतर्कता ने इस जटिल मामले को सुलझाने में सफलता पाई है। दरअसल 24 अक्टूबर को पिरान कलियर निवासी उवेश नाम का 13 वर्षीय बालक बकरी चराने के लिए घर से निकला, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। उसके पिता, आस मोहम्मद ने अगले दिन थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। 26 अक्टूबर को ग्राम बेलडा के एक ग्रामीण ने सूचना दी कि उनके गन्ने के खेत में एक किशोर का शव पड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त उवेश के रूप में की। मृतक का शव देखने पर साफ था कि गला दबाकर हत्या की गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस गंभीर अपराध की जांच के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत की देखरेख में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की, जिसने इस मामले को सुलझाने के लिए कई साक्ष्य जुटाए। घटना स्थल दूरदराज के इलाके में था, जहाँ सीसीटीवी कैमरों की गैरमौजूदगी और एकांत ने जांच को कठिन बना दिया। बावजूद इसके, पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड और मैनुअल पुलिसिंग का सहारा लेते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ की।
तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने एक नाबालिग को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने कुबूल किया कि उसने उवेश की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि वह गौकशी में संलिप्त था और उवेश ने उसे यह कार्य करते हुए देख लिया था। उवेश ने घर और आस-पास के लोगों को इस बारे में जानकारी दी, जिससे आरोपी को बदनामी का डर सताने लगा। बदनामी से बचने के लिए उसने उवेश की हत्या करने का मन बना लिया।
घटना के दिन, आरोपी चारा काटकर खेत से बाहर आ रहा था, तभी उसे उवेश मिला। उसने उवेश से कहा कि गन्ने के खेत में एक बकरी है, जिसे चरवाहों ने ढूंढा नहीं है। उवेश उसके बहकावे में आकर उसके साथ खेत में चला गया। खेत के अंदर पहुँचने के बाद, आरोपी ने अपने पजामे के नाड़े से पीछे से उवेश का गला घोंट दिया। जब उवेश बेहोश होकर गिर गया, तो उसने उसके लोअर का नाड़ा भी निकालकर उसे कसकर गला दबाया। इसके बाद उसने पास ही रखी ईंट से उवेश का चेहरा कुचल दिया और शव को गन्ने के खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट और लोअर बरामद किया। पुलिस ने घटना में शामिल अन्य वस्त्र और सबूत भी एकत्र किए हैं। इस पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 और 238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना कलियर के एसओ दिलवर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अथक प्रयास किए। टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, इमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, एसआई वीरेंद्र नेगी, एसआई एकता ममगाईं, हेडकांस्टेबल अलियास, सोनू कुमार, नूर अहमद, कांस्टेबल अजय काला व मनमोहन शामिल रहे।
———————————–

उत्तराखंड