ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंरी, रुड़की के बच्चों ने लहराया परचम।

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंरी, रुड़की के बच्चों ने लहराया परचम।

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौंरी, रुड़की के बच्चों ने लहराया परचम।
रुड़की।अनवर राणा
राजकीय इंटर कालेज रुड़की में आयोजित विकास खण्ड रुड़की के ब्लाक स्तरीय खेलों के प्राथमिक वर्ग में बालक-बालिका वर्ग के विभिन वर्गो में राप्रावि भौंरी के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 400 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम सादिया द्वितीय नेहा तृतीय, 50 मीटर में सादिया प्रथम मुनीर द्वित्तीय, 200 मीटर में आंकाक्षा प्रथम व अब्दुल मन्नान द्वित्तीय,100मीटर में सादिया तृतीय , 50 मीटर में सादिया प्रथम आकांक्षा व मुनीर दितीय लम्बी कूद में रोशन जहां प्रथम,अब्दुल मन्नान दिवितीय, लम्बी कूद में आकांक्षा तृतीय, कबड्डी में बालक व बालिका वर्ग दोनो में प्रथम स्थान प्राप्त कर ज़िले पर अपना स्थान सुनिश्चित किया। विजेता बच्चों व खेल प्रभारी राजेंद्र कुमार व वनिता अग्रवाल का विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाध्यापक ललित कुमार व सभी सहायक अध्यापकों शेर अली, गौतमपाल, तौकीर अहमद, नेहा जम्वाल, ज्योति इगराल ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा ज़िला स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

उत्तराखंड