पिरान कलियर बिजली घर पर हर्षोउल्लास से की गई विश्वकर्मा पूजा ।
भगवान विश्वकर्मा को सर्जन ओर निर्माण का देवता माना जाता है,,अम्बिका यादव
रुड़की/कलियर(अनवर राणा)
पिरान कलियर बिजली घर में विश्वकर्मा दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां विभिन्न संस्थानों में पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पिरान कलियर में भी विधुत खण्ड में विश्कर्मा दिवस मनाया गया, इस दौरान विधुत उपखण्ड अधिकारी अम्बिका यादव ,जे ई दिनेश कुमार,जे ई रामकुमार, आदि पूरे स्टाफ व कर्मचारियों ने हवन किया और विधुत उपकरणों की पूजा की गयी। एस डी ओ अम्बिका यादव ने बताया सनातन धर्म में विश्वकर्मा पूजा का काफी महत्व माना जाता है। क्योंकि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता कहा गया है। इसलिए इनकी जयंती के दिन लोग अपने उद्योगों, फैक्ट्रियों और मशीनों की पूजा करते हैं। तकनीकी जगत के भगवान विश्वकर्मा को पहले वास्तुकार और इंजीनियर की उपाधि दी गई है। उन्होंने बताया यह देवताओं के अस्त्र-शस्त्र, महल और आभूषण आदि बनाने का काम करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की पूजा के दिन फेक्ट्रियों, ऑफिस और उद्योगों में लगी हुई मशीनों की पूजा की जाती है।