प्राइवेट बस से लगी टक्कर में, घायल ने अस्पताल में तोडा दम

प्राइवेट बस से लगी टक्कर में, घायल ने अस्पताल में तोडा दम

प्राइवेट बस से लगी टक्कर में, घायल ने अस्पताल में तोडा दम

बुरहान राजपूत

बहादराबाद

थाना बहादराबाद क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए बाइक एक्सीडेंट में दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड दिया हैं। दो दिन पूर्व कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के रहने वाले सोनू व एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति हरिद्वार से रुड़की की ओर आ रहे थे तभी पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी थी । इसमें बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था लेकिन उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया
चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि सोनू पुत्रगण पूरण सिंह निवासी हरजौली जट कोतवाली मंगलौर 2 दिन पूर्व एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा था लेकिन उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया । एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति की पहले ही मौत हो गई थी । पुलिस ने दोनों व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी उनके परिजनों को सौंप दी है । पुलिस के अनुसार परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है ‌। अगर परिजनों की ओर से कोई तहरीर आती है तो इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जायेगा । पुलिस अभी तक अपने स्तर से जांच कर रही है

उत्तराखंड