*नशा कारोबारियों व अपराधियो के लिये कलियर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा लगातार अभियान।*
*थानाध्यक्ष संतोष कुंवर अपराधियो के लिये बने कहर*
*नवागन्तुक थाना अध्यक्ष ने एक हफ्ता में डकैती व नशाखोरी के खुलाशे कर दिखाया जौहर।*
पिरान कलियर(अनवर राणा)
थाना क्षेत्र पिरान कलियर में लगभग तीन हफ्ता पूर्व हुई बेडपुर डकैती पुलिस के लिये एक बड़ी चुनोती साबित हुई थी।हाइवे व पुलिस पोस्ट बेडपुर चोक से चन्द कदम पर हुई डकैती से पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा था जिसमे थाना अध्यक्ष अजय सिंह को अधिकारियों के कोप का भाजन होना पड़ा ओर उनको पुलिस कप्तान द्वारा लाइन का रास्ता दिखाया गया था।उसके बाद कप्तान के आदेश व एस पी देहात के कुशल निर्देशन में सी ओ रुड़की व नवागन्तुक थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर के नेतृत्व में टीम गठित कर डकैती का जल्द खुलासा करने की योजना बनाई गयी।जिसमे थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर ने एक हफ्ता पूर्व चार्ज लेते ही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा ,घटना,अपराधियो पर लगाम लगाने में पुलिस को मुस्तहत किया वही क्षेत्र में हो रही नशाखोरी को रोकने के लिये पुलिस टीम को लगाकर स्मेक तस्कर को जेल भिजवाया ओर एक हफ्ता में ही बहुचर्चित डकैती में पांच सगे भाइयो सहित छह लोगो से समान बरामद कर जेल भेज दिया।जो पुलिस के लिये एक कसौटी से कम नही था।क्षेत्रवासियों का कहना है की तेजतर्रार थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर व उनकी टीम ने जो अपराधियो की कमर तोड़ने का अभियान चलाया है उससे क्षेत्र में काफी हद तक कंट्रोल हुआ है ओर अपराधी भी या तो पलायन कर गए या पलायन करने की सोच रहे है।कलियर क्षेत्र के कई दर्जन बिना ड्रग विभाग के लाइसेंस प्राप्त किये मेडिकल स्टोरों व बिकने वाली नशे की प्रतिबंधित दवाई बेचने वालो में भी हड़कम्प मचा हुआ है।अब देखना यह है की कई दर्जन बिना लाइसेंस चला रहे मेडिकल स्टोर व क्लिनिक पर भी ड्रग्स विभाग व पुलिस विभाग कोई कार्यवाही कर पाता है या नही।इतना तो जरूर कहा जा सकता कि संतोष कुंवर अपराधियो के लिये कहर बनकर आये साबित हो रहे है,जिसकी चर्चा क्षेत्र में हो रही है।