रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ईट भट्टा कारोबारी ने 20 लाख रुपए ठगे
रुड़की ( देशराज)।
आम लोगों की रक्षा करने वाली खाकी ही ठाकुर का शिकार हो रही है ऐसे में आम लोगों का खाकी कैसे सुरक्षा मुहैया कराएगी यह बात मैं नहीं बल्कि सभी लोगों की है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली को ग्राम मन्ना खेड़ी मंगलौर निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर हाल साउथ सिविल लाइन निवासी ईट भट्टा कारोबारी से जान पहचान थी। आरोप है कि 2017 में भट्टा कारोबारी ने उन्हें विश्वास में लेते हुए कारोबार के नाम पर ₹1000000 लिए थे इसके बाद कुछ दिन ही गुजरे थे फिर आरोपी ने दोबारा से 5-5 लाख दो बार उधार लिए थे। रकम को मात्र 6 माह में वापस करने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि 1 साल का समय गुजर गया। लेकिन अभी तक आरोपी ने पैसा नहीं लौटा बार-बार फोन करने पर भी आरोपी उनका फोन नहीं उठा रहा है इसके बाद वह आरोपी के घर गए तो आरोपी घर नहीं मिला और परिजनों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही उनके पैसे उन्हें दे दिए जाएंगे। पीड़ित ने मामले की शिकायत रुड़की पुलिस को की है। दरोगा ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है । शीघ्र ही भट्टा कारोबारी को पकड़ लिया जाएगा।
