लगातार अपराधियो, नशा कारोबारियों की कमर तोड़ते ,,थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर।लगभग बारह ग्राम स्मेक के साथ एक गिरफ्तार

नही बक्श जाएगा गलत कार्यो को अंजाम देने वाला,,,कुंवर

पिरान कलियर।(अनवर राणा)
जनपद हरिद्वार के कुशल वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक के सख्त आदेश अवैध शराब तस्कर व नशा कारोबारियों का बोरिया बिस्तर समेट कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के मद्देनजर थाना कलियर में नवनियुक्त थाना प्रभारी संतोष कुंवर अपनी टीम के साथ अपराधियो के खिलाफ अभियान जोरो पर छेड़े हुवे है।थाना प्रभारी की टीम महिला एस आई शिवानी नेगी,सिपाही अकबर अली व शमशेर सिंह ने सोमवार देर शाम मुखबिर के द्वारा नहर पटरी मासूम की ताल के पास एक व्यक्ति के द्वारा स्मेक बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई ।पुलिस टीम ने उक्त जगह पर जाकर संदिगध एक व्यक्ति को पकड़ लिया।अभियुक्त की मौके पर तलाशी ली गयी तो उसके पास से 11.62ग्राम स्मेक बरामद हुई।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मेहरबान उर्फ भूरा पुत्र अली अहमद निवासी किलकिला साहब रोड़ पिरान कलियर हरिद्वार बताया गया।थाना प्रभारी संतोष कुंवर ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में नशे का काला कारोबार कर रहा था।जिसको गिरफ्तार कर पुलिस ने सम्बंधित संगीन धाराओ में मुकद्दमा कायम कर लिया ओर सुबह अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा

उत्तराखंड