पॉलिथीन बैन को एबीएन के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, दुकानदारों को बांटे 14000 कागज के लिफाफे
9897311284
देशराज रुड़की।
आदर्श बाल निकेतन एबीएन स्कूल के छात्र छात्राओं ने पॉलिथीन बैन को लेकर जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली के दौरान छात्रों ने दुकानदारों को हाथ से बने कागज के लिफाफे भी वितरित किए और दुकानदारों को पॉलिथीन बंद करने के लिए जागरूक किया।
मंगलवार आदर्श बाल निकेतन स्कूल के प्राइमरी सेक्शन कक्षा 4 और कक्षा 5 के छात्रों ने पॉलिथीन बैन को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का शुभारंभ शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा जो पॉलिथीन बेन को लेकर रैली निकाली जा रही है। वह एक बड़ा ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन हमारे जीवन में बेहद ही खतरनाक है। इसको खत्म करने के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। इस दौरान जागरूकता रैली। स्कूल से होते हुए नगर निगम पहुंची जहां छात्र-छात्राओं ने दुकानदारों को हाथ से बने कागज के 14000 लिफाफे वितरित किए और दुकानदारों को पॉलिथीन पर रोक लगाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर सिमरा गैरोला चेतना अरोड़ा श्वेता दीपक कुमार आदि शिक्षिकाएं शामिल रहे।