बीआरडी के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
नरेंद्र आहूजा बोले हमारे ही कारण गंगा हो रही प्रदूषित, करना होगा साफ
9897311284
(देशराज) रुड़की।
बाबूराम डिग्री कॉलेज सालिया रुड़की के छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर रुड़की मैं नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर बाबूराम डिग्री कॉलेज रुड़की के छात्र-छात्राओं द्वारा आईआईटी शताब्दी द्वार पर भारत के स्वच्छता अभियान पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसमें उन्होंने अपने भावपूर्ण अभिनय के द्वारा सभी दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर नरेंद्र आहूजा द्वारा निर्देशित इस नाटक में समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि हमारे ही कारण भारत की गंगा, यमुना, कावेरी, कृष्णा, गोदावरी जैसी अत्यंत पवित्र और जीवनदायिनी नदियों पूरी तरह प्रदूषित हो गई है। अगर हमने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो इनके साथ ही हमारा भी अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इन्हें साफ शुद्ध पवित्र और प्रदूषण मुक्त रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है साथ ही पॉलिथीन का प्रयोग भी हमारे लिए अत्यंत हानिकारक और घातक है। यह हमारे आस पास के वातावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर हम स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति लापरवाह बने रहे तो हमारे प्राण संकट में पड़ जाएंगे। नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में कार्तिक, धीमान, सलिल शर्मा, हैदर, हाशमी, भुवन वादी, आदित्य धीमान, निकिता बिष्ट, नेहा रावत, दीक्षिता आदि। वही कॉलेज के प्रबंध निदेशक जलज गौड ने प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं दर्पण थिएटर ग्रुप रुड़की के सचिव नरेंद्र आहूजा को उनके प्रभावी निर्देशन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ एन के शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर आरिफ, संदीप, चिंतन मलिक, शालिनी, शादिया, निधि वर्मा, प्राची, शबनूर, गरिमा आगी उपस्थित रहे।