मदरसा हसनावाला में गांधी जयंती पर साफ सफाई अभियान के जरिए किया जागरूक

मदरसा हसनावाला में गांधी जयंती पर साफ सफाई अभियान के जरिए किया जागरूक

मदरसा हसनावाला में गांधी जयंती पर साफ सफाई अभियान के जरिए किया जागरूक

9897311284
(देशराज)
रुड़की। महात्मा गांधी की जयंती पर मदरसा हंसना वाला में सफाई अभियान के जरिए मदरसे के बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर मदरसा प्रबंधक मुजाहिद साजिद ने महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को आजाद कराने में पूर्ण सहयोग किया। उन्होंने हिंसा के खिलाफ आंदोलन छेड़ा और सभी को साथ लेकर चलने वाले महान व्यक्ति थे हम गांधी जी को राष्ट्रपिता कह कर पुकारते हैं। मदरसे के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के प्रति मदरसा छात्र-छात्राओं ने एक जागरूकता रैली भी निकाली। मदरसा प्रबंधक मुजाहिद साजिद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को चलाया था जिसका पालन हम कर रहे हैं। इस अवसर पर मशरूफ अली, मौलाना तय्यब, मौलाना शोएब, मौलाना शकूर रहमान, मौलाना अब्दुल समद, कारी मोहम्मद शहजाद, कारी मोहम्मद साजिद, कारी ताहिर, करीमुद्दीन, मास्टर शमशु तबरेज, मास्टर शहजाद अली आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड