कलियर पहुंच दरगाह कार्यालय स्टाफ के भ्र्ष्टाचार से रूबरू हुवे आई ए एस वक्फ सी ई ओ डॉ अहमद इकबाल।
सी ई ओ वक्फ बोर्ड के कलियर पहुंचने से कार्यालय स्टाफ में हड़कम्प।
अक़ीददत मन्द लोगो ने कि परमानेंट प्रबंधक की मांग।
पिरान कलियर।
अनवर राणा
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड सी ई ओ डॉ अहमद इकबाल ने परिजनों के साथ दरगाह साबिर पाक में हाजरी लगायी।हाजरी के बाद वक्फ़ बोर्ड सी ई ओ ने दरगाह कार्यालय पहुंचकर स्टाफ को हड़काते हुवे कहा की आने वाले जायरीनों के साथ अभद्रता करने पर कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत दी ओर व्याप्त भ्र्ष्टाचार के चलते कार्यालय स्टाफ की नब्ज टटोली ।उन्होंने लंगर खाने का भी निरीक्षण कर दान में आने वाले समान के बारे में जानकारी मांगी जिसका कोई रेकॉर्ड भी कार्यालय स्टाफ द्वारा नही दिखाने पर नाराजगी व्यक्त की ओर कुछ फाइलों का भी निरीक्षण किया।वक्फ बोर्ड सी ई ओ आज कलियर में एक माह बाद होने वाले वार्षिक उर्स में लाखो जायरीनों के लिये ठहरने व उर्स की जमीन का भी निरीक्षण किया।वक्फ बोर्ड सी ई ओ ने आज पहली बार कलियर पहुंचकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पूरी जानकारी का मोके पर निरीक्षण किया जो मौकेपर ज्यादातर सही पायी गयी। वक्फ बोर्ड सी ई ओ के कलियर पहुंचने पर दरगाह कार्यालय स्टाफ व कर्मचारियो में हड़कम्प मचा हुआ है।क्योंकि जितनी अनियमितता ओर भ्र्ष्टाचार कार्यालय स्टाफ व वक्फ निरीक्षक मो0 अली के द्वारा की गयी है उसी का नतीजा है कि कलियर डॉगह पर वार्षिक उर्स भरवाने के लिये भी जगह नही बची है।अब देखना यह होगा कि वक्फ सी ई ओ कार्यालय स्टाफ की जांचकर कोई कार्यवाही दरगाह हित में कर पाते है या नही।