एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की ओर से धूमधाम के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती*

एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की ओर से धूमधाम के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती*

*एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की ओर से धूमधाम के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती*

8755020303

बहादराबाद (बुरहान राजपूत)

आज देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जा
रही है। एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सलेमपुर व गढ़ मीरपुर गांव में स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देश आज महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मना रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए लगातार स्वच्छता अभियान की ओर ध्यान दे रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक, एमपी पद यात्रा करके अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं एवं लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने और त्याग करने की बात कही है।
उन्होंने सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राव सफात ने बताया कि हमने स्कूल ने स्वच्छता का संदेश देते हुए बताया है कि हमें तन-मन की स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए देश के प्रधानमंत्री ने पॉलिथीन बैन की है और पॉलिथीन का यूज न करने की सलाह दी है इसीलिए हमें पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इस रैली में रानीपुर विधायक आदेश चौहान,स्कूल प्रबंधक राव सफात, प्रधानाचार्य एल॰एन॰ कौशिक, समस्त ग्राम वासियों के साथ साथ स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उत्तराखंड