उत्तरांचल पंजाबी महासभा रूड़की इकाई ने महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती मनाई

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रूड़की इकाई ने महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती मनाई

9897311284
(देशराज) रुड़की। उत्तरांचल पंजाबी महासभा रूड़की इकाई की ओर से सर्व समाज को साथ लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने सभी को महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन की घटनाओं को विस्तार से बताया। इस अवसर पर महानगर महामंत्री पंकज नंदा ने सभी से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर पुष्पांजलि की। वह महात्मा गांधी बापू जी का भजन रघुपति राघव राजा राम गाया, पंडित रजनीश शास्त्री जी ने कहा उत्तरांचल पंजाबी महासभा ना सिर्फ पंजाबी समाज को साथ लेकर चलती है अपितु सर्व समाज के उत्थान में विश्वास रखती हैं। पुष्पांजलि करने वालों में सुभाष सरीन, जगदीश मेंदीरत्ता जी, गगन आहूजा, बिट्टू परुथी, समीर गांधी, गुरुशरण जुल्का, पंडित रजनीश शास्त्री, निमिष ग्रोवर, नेहा , प्रीति, गीता, कोमल, परीक्षा, अनुपम, मेघा, काजल,खुशबू, पायल रूपाली, शालू, अरुण, विपिन आदि उपस्थित रहे।

आस पास