कलियर में एक सट्टा किंग को पकड़ जेल भेजने से सटोरियों में हड़कम्प।
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में गली मोहलो में एजेंटो द्वारा काले कारोबार को कोन सट्टा माफिया अंजमे देकर गरीब भोले भाले लोगो की गाढ़ी कमाई को लूटकर करोड़पति बनने की चाह रखता है अब उस सट्टा किंग की तलाश में एजेंटो की मार्फ़त व मुखबिर की मार्फ़त कलियर पुलिस पहुंचकर सट्टा किंग की ऊंचाई नापने की कार्यवाही को अंजमे देने में लगी है।पुलिस को जानकारी मिल रही है कि अब सट्टा कारोबारी भी बहुत सफाई से अपने कारोबार को कर रहे है।ऐसा नही की कलियर पुलिस को इस कुकर्म की जानकारी नही मिल रही है बल्कि कलियर थाना प्रभारी ने एक दिन पूर्व ही एक सट्टा किंग को जेल भेजकर अपने इरादे जाहिर कर दिए है।थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर का कहना है कि अपराधी कितना भी पावर फूल क्यों न हो उसको सजा देने के लिये पुलिस कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।