नगर पंचायत कलियर में अवैध कॉलोनियो में सरकारी जमीनों को मिलाकर बेंच रहे है प्रोपर्टी डीलर,कॉलोनी की परमिशन भी व अन्य औपचारिकता भी नही कराई जा रही पूरी,कास्त की जमीनों को बेच रहे प्लॉट काटकर
सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की जमीन सामिल कर बिना नक्शा पास कराये ही काटी जा रही धनोरी रोड पर कॉलोनी
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर काश्तकारों से कम रेट पर जमीनों को खरीदकर दूसरे राज्यो से आने वाले लोगो को भारी किम्मत पर नियम विरुद्ध कॉलोनी काट कर प्लाट बेचे जा रहे है,जिसकी कागज फॉर्मलटी भी तहसील प्रशासन से नही कराई जा रही है ओर प्रोपर्टी डीलर इन अवैध कॉलोनियों की आड़ में राजस्व विभाग व सिंचाई विभाग की जमीन को भी नही बख़्श रहे है।तहसील प्रशासन भी इन प्रोपर्टी डीलरों की करतूत से अनजान बना तमाशा देख रहा है।ताजा मामला यह है कि धनोरी रोड पर सिंचाई विभाग गंग नहर की पटरी से मिलती हुई काश्तकार की जमीन को कुछ प्रोपर्टी डीलरों ने खरीदा था।लेकिन जमीन को कब्जे में लेकर उक्त रुड़की निवासी प्रोपर्टी डीलरों ने राजस्व विभाग से उक्त जमीन को कॉलोनी की परमिशन सहित अन्य कागजी कार्यवाही भी पूरी नही की ओर जमीन पर कॉलोनी काट डाली।मजेदार बात यह है कि उक्त जमीन के पूर्वी छोर पर राजस्व विभाग की जमीन में सड़क दर्शा कर प्रोपर्टी डीलरों के द्वारा लोगो को जमीन बेची जा रही है ।जबकि उक्त जमीन का पूर्व की तरफ कोई रास्ता नही क्योंकि इस जमीन से मिलती हुई जमीन रेकॉर्ड में राजस्व विभाग के नाम बताई जा रही है ओर एक दूसरी सम्पति जिसकी बोडरी भरी हुई है ,पर भी राजस्व विभाग व प्रोलटी डीलरों का मुकद्दमा चला आ रहा है।अब ऐसे में देखना यह है कि राजस्व विभाग अवैध कॉलोनी की जांच कर राजस्व विभाग व सिंचाई विभाग की जमीन को बचा पाता है या पूर्व की तरह ही उक्त जमीन भी प्रोपर्टी डीलरों की बलि चढ़ जाएगी।