जिला पंचायत हरिद्वार अध्यक्षा को भ्र्ष्टाचार के मामले में शासन ने किया बरख्वास्त,चो0 राजेन्द्र को लगा बड़ा झटका।
रुड़की/
अनवर राणा।
सूत्रों के हवाले से ब्रेकिंग न्यूज़,
जिला पंचायत अध्यक्ष को शासन ने जवाब नही देने पर बरख्वास्त करने की बड़ी कार्यवाही कर दी है।जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को शासन का बड़ा झटका लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष हाइकोर्ट के आदेश पर भी अपने द्वारा किये गए भ्र्ष्टाचार के बारे में कोई सन्तोषजन जवाब नही देना चाहती थी ओर उन्होंने सुप्रीमकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया है लेकिन कहि से भी कोई राहत नही मिली ।दो हफ्ता का समय हाइकोर्ट की डबल बैंच द्वारा दिया गया था लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष लटका कर जिला पंचायत चलाना चाह रही थी ।जिसके मद्देनजर आज सोमवार 14 अक्टूबर को शासन ने जिला पंचायत हरिद्वार की अध्यक्ष को भ्र्ष्टाचार के मामले में टर्मिनेट कर दिया है।जिसको चो0 राजेन्द्र सिंह के लिये बड़ा झटका ओर विरोधियों की बड़ी जीत मानी जा रही है।