फरीदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे इनोवा कार सवार, बेलडी के पास हुआ हादसा

फरीदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे इनोवा कार सवार, बेलडी के पास हुआ हादसा

ओवरटेक करते हुए ट्रक से भिड़ी कार तीन की मौत, 2 गंभीर घायल

फरीदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे इनोवा कार सवार, बेलडी के पास हुआ हादसा

(देशराज) रुड़की। इनोवा कार ओवरटेक करते हुए ट्रक से भिड़ी हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेल्डी के पास एक इनोवा कार ओवरटेक करते हुए ट्रक से भिड़ गई। बताया गया है कि भिंडी इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं कार में सवार लोगों को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान मामले की सूचना किसी ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी। कार ट्रक की भिंडत होने की सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली में फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकाला। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतकों को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है जबकि घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया गंभीर घायल हुए व्यक्ति इस हालत में नहीं है कि वह जानकारी दे पाए। इसीलिए उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोपहर बाद तक परिजन रुड़की पहुंचेंगे फिलहाल इतना ही पता चल पाया है कि परिवार फरीदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे।

उत्तराखंड