दशहरा मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मनमोहा

दशहरा मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मनमोहा

दशहरा मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मनमोहा

(देशराज) रुड़की।
गोरखा समाज कल्याण समिति की ओर से सिविल लाइन स्थित पंचशील मंदिर में दशहरा मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे नगर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने दशहरा मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी सद्भाव एवं भाईचारा तो बढ़ता ही है, साथ ही हमें अपनी संस्कृति को भी जानने का अवसर प्राप्त होता है।अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि गोरखा समाज का योगदान हमेशा ही देश की सेवा वे सुरक्षा में रहा है और ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपने संस्कृति जानने का अवसर प्राप्त होता है।भाजपा नेता नवीन कुमार जैन,जिला पंचायत सदस्य बबलू राणा तथा समाजसेवी सचिन गुप्ता ने भी अपने संबोधन में सभी को दशहरे की बधाई दी।समिति की अध्यक्ष जसवंत थापा ने कहा कि उनकी समिति समय-समय पर ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है,जिससे युवा में एक नई जागृति आती है,गोरखा समाज कल्याण समिति की ओर से सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर राम सिंह थापा,हुकम सिंह थापा,कमल राणा दुर्गा,थापा विमला थापा,अनुराग तथा शुभम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड