शरारती तत्वों की तुरन्त सूचना  पुलिस को दे जनता,,,संतोष कुंवर।

शरारती तत्वों की तुरन्त सूचना पुलिस को दे जनता,,,संतोष कुंवर।

त्योहारो के मद्देनजर इमलीखेड़ा चौकी में शांति समिति की ली थाना अध्यक्ष ने बैठक।
शरारती तत्वों की तुरन्त सूचना पुलिस को दे जनता,,,संतोष कुंवर।
पिरान कलियर।
अनवर राणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना पिरान कलियर क्षेत्र की चौकी इमलीखेड़ा में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना अध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने भाग लिया।बैठक के दौरान नशे व यातायात के नियमो का पालन करने की हिदायत दी गयी ,वही आगामी त्योहारों के मद्देनजर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही में जनता से सहयोग मांगा गया। थाना अध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर में बताया कि शरारती तत्वों की जानकारी तुरन्त पुलिस को दे ताकि शरारती तत्वों के खिलाफ समय से कार्यवाही अमल में लायी जाए।उन्होंने उपस्थित जनसमूह को यातायात के नियमो का पालन करने के लिये कहा कि यातायात का पालन कर दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।जनता को यातायात के नियमो के पालन करने में अपना योगदान देना जरूरी है।बैठक में चौकी इमली खेड़ा इंचार्ज अजय शाह,सिपाही भूपेंद्र आदि सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड