शासन का मंजूरी नही मजबूरी का फैसला,
*उपाध्यक्ष ने संभाली जिला पंचायत चेयरमैन की कमान*
जिला पंचायत चेयरमैन राव आफाक ने दरगाह साबिर पाक में चादर पोषी कर,मांगी अमन चैन की दुआ
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
निर्वाचित जिला पंचायत चेयरमैन सविता चौधरी को शासन ने भ्र्ष्टाचार के आरोप सिद्ध होने के उपरांत 16 अक्टूबर को पद से हटा दिया था।जिसके उपरांत पंचायत एक्ट के मुताबिक उपाध्यक्ष राव आफाक को जार्ज दिया जाना शासन प्रशासन की मजबूरी थी न कि मंजूरी। जिसके तहत ही एक दिन पूर्व मजबूरी वश बने जिला पंचायत चेयरमैन राव आफाक ने कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है। जिला पंचायत चेयरमैन ने आज शुक्रवार को आ
समर्थकों के साथ पहुंचकर कलियर दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेश किये ओर देश प्रदेश की अमन चैन की दुआ की।उन्होंने इस मौके पर कहा कि सभी पार्टीयो के सहयोग से जिला पंचायत हरिद्वार के बचे समय को ईमानदारी से निभाते हुवे जाति,धर्म,से ऊपर उठकर पूरे जिले में निष्पक्ष रूप से विकास कार्यो को किया जाएगा।