राम बनवास की घोषणा से दर्शकों का दिल दुखी व बेचैन

राम बनवास की घोषणा से दर्शकों का दिल दुखी व बेचैन

राम बनवास की घोषणा से दर्शकों का दिल दुखी व बेचैन

(देशराज) रुड़की। आदर्श शिवाजी नगर में चल रही रामलीला मंचन का चौथा दिन राम बनवास की घोषणा से दर्शकों का दिल दुखी व बेचैन। ।17 अक्टूबर आदर्श शिवाजी नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रहे रामलीला के चतुर्थ दिवस की रामलीला का उद्घाटन नगर उपाध्यक्ष भगत सिंह रावत, रामलीला समिति प़वक्ता श्री ज्ञान सिंह बिष्ट, महिला अध्यक्ष संतोषी राणा, महिला मंडली ए ब्लॉक बी ब्लॉक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । श्री राम की आरती के साथ शुरू चतुर्थ दिवस की रामलीला के अभिनय में अयोध्या में प्रभु राम के राज्याभिषेक की जोरदार तैयारियां चल रही है चारों और खुशी का वातावरण है इधर मन्धरा ने कैकई को भ्रमित कर राजा दशरथ द्वारा मांगे गये दो वरों की याद दिलाई जिसमें एक वर से भारत को अयोध्या का राजा तथा दूसरे वर से राम को 14 वर्ष का वनवास केकैई कोप भवन में राजा से इन दोनों वरो को पूरा करने का वचन लेती है राजा रघुकुण रीति का मान रखते हुए अनचाहे ही दोनों वचनों को पूरा करने का वादा करते हैं और स्वयं इस अप्रत्याशित घटना से आपा खो बैठते हैं राम को जब पता चलता है कि माता केकैई के कहने पर पिता ने उन्हें राज्या भिषेक के बजाय वन जाने का आदेश दिया है तो वे इसे सहर्ष स्वीकार कर बन जाने की तैयारी करते हैं उधर भरत शत्रुघ्न को नैनिहाल से बुलाया लाने हेतु दूत भेजा जाता इधर सीता और लक्ष्मण राम को अपने फर्ज व कर्तव्य की दुहाई से उन्हें भी अपने साथ वन ले जाने की जिद करते हैं जिससे राम को अंत स्वीकार करना पड़ता है और इसी के साथ चौथे दिन की रामलीला का समापन होता है। इस अवसर पर गौर सिंह भंडारी जगमोहन सिंह रावत श्रीमती विमला वौखण्डी, राजेंद्र रावत ,गायत्री बुगला, लक्ष्मी जखवाल, देवेशवरी गुसाईं ,रामेशवरी पवार, महावीर प्रसाद डोभाल, विजय सिंह पवार, सतीश नेगी, विनोद ककतवाण ,अर्जुन सिंह नेगी ,हीरा सिंह गुसाईं, शिशुपाल सिंह बिष्ट, रंजीत सिंह रावत, जय सिंह नेगी, सतीश कुकरेती, रोहित रावत, मोहित सिंह नेगी, मोहित सिंह रावत, सौरभ लखेरा, गौरव कुकरेती, रितिक नेगी, अकाश पवार, रविंद्र सिंह पवार ,श्याम सिंह पवार ,लक्ष्मण सिंह, रामलाल , जयवीर सिंह रावत ,बच्ची राम, प्रेम सिंह नेगी, उमराव सिंह पटवाल, मोहित नेगी, विजय रावत ,साहिल कंडारी , पारेशवर प्रसाद लखेडा , सुरेंद्र सिंह पवार ,शिवचरण बिंजोला, धर्म सिंह भंडारी ,पुष्कर सिंह तोमर ,भगत सिंह रावत , विनोद कक्त्वान आदि राम भक्त थे।।

उत्तराखंड