कलियर पुलिस ने दो गोंकसी के फरार अभियुक्त किये गिरफ्तार
रुड़की।
अनवर राणा।
थाना कलियर क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है।दौरान ऑपरेशन क्लीन स्वीप उपनिरीक्षक नीरज मेहरा हमराही कर्मचारिगनो को मुखबिर की सूचना पर नवादा गांव में स्कूल के पीछे गोंकसी करने वाले दो अभियुक्तो की लोकेशन के बारे में जानकारी मिली ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राधा स्वामी सत्संग के पास से दोनों फरार अभियुक्तों को उस समय पकड़ लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में खड़े थे।पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम आजम पुत्र रिजवान निवासी रोलाहेड़ी नवादा व हसीब पुत्र बाबू निवासी रोलहेड़ा नवादा थाना कलियर हरिद्वार बताया गया है।उक्त दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एक हफ्ताह पूर्व गोंकसी का मुकद्दमा चौकी इमली खेड़ा में दर्ज था।थाना पुलिस पिरान कलियर द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर,उपनिरीक्षक नीरज मेहरा,कां0रघुवीर,मनोज कुमार,अरविंद,हरीश चन्द शाह,सोफिया अंसारी सामिल रहे।