विधायक फुरकान ने अन्य धार्मिक स्थलों की भांति कलियर दरगाह क्षेत्र को साप्ताहिक बन्दी से मुक्त रखने व विकास कार्यो को लेकर की जिला अधिकारी से की मांग,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
विधायक फुरकान अहमद ने जिला अधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर से मिलकर अन्य धार्मिक स्थलों की भांति जायरीनों की सुविधा के लिये साप्ताहिक बन्दी से मुक्त रखने व जायरीनों के लिये बनाये गये करोड़ो रूपये से रैनबसेरा को खोलने तथा स्टील गार्डर का मंजूर गंगनहर पुल के कार्य को तुरंत जारी करने की मांग की है।विधायक द्वारा रैनबसेरा शर्दी के प्रकोप को देखते हुवे जिला अधिकारी ने दरगाह प्रशासन को आदेशित कर खुलवा दिया है।विधायक द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा सम्बन्धी मांग भी की गई।जिला अधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने विधायक द्वारा दिये गए मांग पत्र पर कार्य करने का आश्वासन दिया है।