किसान आंदोलन के खिलाफ बोले झबरेड़ा विधायक देशराज का किसानों ने किया पुतला दहन,,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
विधान सभा झबरेड़ा के भाजपा विधायक द्वारा दो दिन पूर्व अन्नदाता किसानों के खिलाफ दिये गये बयान का चारो तरफ विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्र के किसानों ने आज भारी रोष प्रकट करते हुवे विधायक मुर्दाबाद व किसान यूनियन जिंदाबाद के नारों के बीच झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का पुतला आग के हवाले कर रोष प्रकट किया ।किसानों का कहना है कि झबरेड़ा क्षेत्र का किसान इस बार चील के मूत् से इसके बक्से भर देगा ओर इसकी औकात को दिखायेगा कि अन्नदाता के बारे में किस तरह की बयानबाजी करनी चाहिये।