मुख्यमंत्री,वक्फ सीईओ से शिकायत कर वक्फ निरीक्षक मो0 अली के खिलाफ धोखाधड़ी,जालसाजी का मुकद्दमा पंजिकृत करने की लगाई गुहार,,,।

मुख्यमंत्री,वक्फ सीईओ से शिकायत कर वक्फ निरीक्षक मो0 अली के खिलाफ धोखाधड़ी,जालसाजी का मुकद्दमा पंजिकृत करने की लगाई गुहार,,,।

2019 की हज यात्रा पर भेजने वाली कमेटी से सांठगांठ कर अवैध तरीके चयन कराने वाले वक्फ इंस्पेक्टर मो0 अली के खिलाफ कार्यवाही के लिये मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से की गई मांग ,,,।
मुख्यमंत्री,वक्फ सीईओ से शिकायत कर वक्फ निरीक्षक मो0 अली के खिलाफ धोखाधड़ी,जालसाजी का मुकद्दमा पंजिकृत करने की लगाई गुहार,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड कार्यालय में तैनात वक्फ इंस्पेक्टर मो0 अली सरकारी नोकरी में न होने के बावजूद हज यात्रा 2019 में खादिमुल उज्जाज के लिये नियम व शर्तों के विपरीत अवैध तरीके से हज चयन सदस्यों से सांठगांठ कर चयन प्राप्त कर लिया था।जिसकी शिकायत होने पर हज कमेटी द्वारा मो0 अली के खिलाफ जांच करके रिकवरी नोटिस पत्रांक संख्या 298 दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को भेज गया ओर उल्लिखित किया गया कि मो0 अली के द्वारा जो चयन प्राप्त किया गया वो राज्य हज समिति को गुमराह व जालसाजी से प्राप्त किया गया है। इससे पूर्व में भी दो नोटिस राज्य हज समिति द्वारा दिये जा चुके है ओर अब ये नोटिस अंतिम तीसरी बार दिया गया जिसमें एक हफ्ताह के भीतर रिकवरी रकम हज विभाग में जमा करने के आदेश दिये जाने के बावजूद आज तक सम्बन्धित के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही व धोखाधड़ी ,जालसाजी का मुकद्दमा पंजिकृत नही किया गया है।शिकायतकर्ता जुल्फक्कर निवासी पठानपुरा लँढोरा ने मुख्यमंत्री,समाज कल्याण मंत्री,उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड सीईओ आदि को पत्र प्रेषित कर जांच प्रभावित न हो इसलिये मो0 अली को वक्फ निरीक्षक से पदमुक्त कर इसके खिलाफ धोखाधड़ी,जालसाजी,सरकारी धन का दुरुपयोग का मुकद्दमा पंजिकृत करने की मांग की है।

उत्तराखंड