भाजपा से नजदीकियों के कारण; :मुकर्रम,बिजेंद्र,जयंत,भागमल परिवार सहित को बसपा पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता,,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार में बहुजन समाज पार्टी अपनी खोई हुई ताकत को बढ़ाने के लिये सख्त फैसले ले रही है। वही एक साल पूर्व भाजपा नेतृत्व से नजदीकियों व सत्ता का आनन्द लेने के कारण चौधरी बिजेंद्र,भागमल,मुकर्रम,जयंत को पार्टी से बाहर कर दिया था,लेकिन बाद में सभी बसपा नेताओ के सामने माफी मांगने व भविष्य में ऐसा न करने के कारण इनको पुनः पार्टी में शामिल कर लिया गया। अब काफी दिनों से इन सभी नेताओं व परिजनों ने सत्ताधारी पार्टी से काफी नजदीकियां बधाई ,जिस कारण पार्टी को काफी नुकसान हो रहा था । रनके सम्बन्ध में पार्टी स्तर पर चर्चा का विषय बनकर शीर्ष नेतृत्व के सामने मामला पहुंचा। उच्च पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश पर जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी रामकुमार राणा ने इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।